घटना नॉर्थविच शहर की है जहां महिला ने चालाकी से कुत्ते को अपना शिकार बनाना और इस हरकत की फोटो भी कैमरे में कैद की हैं. कोर्ट में पेशी के दौरान महिला की हरकत को जघन्य अपराध माना गया और उसे घिनौने काम के लिए 20 महीने जेल की सजा मिली है.
‘मिरर’ की खबर के मुताबिक महिला की उम्र 60 साल बताई जा रही है और उसे पहले भी बच्चों के साथ हरकत की फोटो शेयर करने के लिए सजा दी जा चुकी है. साल 2006 और 2009 में भी उसने ऐसे ही करतूत को अंजाम दिया था हालांकि तब उसे जेल की सजा नहीं हो पाई थी.
महिला की ऐसी हरकतों को देखते हुए ही उसे सेक्स अपराधियों की कैटगिरी में रखा गया है और इसी वजह से जुलाई 2019 में पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की थी. पुलिस को महिला के घर से एक लैपटॉप बरामद हुआ था जिसमें उसके वहशीपन के सबूत मौजूद थे.
जब्त किए गए लैपटॉप की जांच-पड़ताल करने में करीब 2 साल का वक्त लगा जो अब पूरी हो चुकी है. इस लैपटॉप में एक हिडन फोल्डर था जिसमें ऐसी 31 फोटो मिलीं जो आपत्तिजनक थीं. इन तस्वीरों में महिला एलशेशियन ब्रीड के डॉग के साथ सेक्स एक्ट करती दिख रही है. इन तस्वीरों को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया है.
महिला ने बताया कि वह काफी सालों से इस तरह की हरकतों में लिप्त है. महिला ने साल 2018 में बोर्नमाउथ की यात्रा की थी और इस दौरान कई लोगों के अलावा इसने डॉगी के साथ भी शारीरिक संबंध बनाए थे. महिला के पास से एक पेनड्राइव भी मिली है जिसकी जांच के दौरान 3.5 ग्राम कोकीन की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं.
बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि यह घटना करीब 3 साल पहले की है और उसके क्लाइंट ने ईमानदारी के साथ सभी आरोपों को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि अब तस्वीरों को फैलाना अपराध के बराबर है और इस हरकत में ऐसा कोई गंभीर अपराध नहीं है.
कोर्ट का मानना है कि ऐसी हरकत के बाद किसी को छोड़ देना सही नहीं है और इसकी नजीर पेश की जानी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि जेल की सजा ही इसके लिए सबसे सटीक है.