मेरठ। के कंकरखेड़ा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं छात्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सरधना रोड पर लक्ष्य हॉस्पिटल के पास एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक थाने की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार गीतों के ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीछे बैठा युवक सड़क के किनारे गिर गया। वहीं स्कूटी चला रहा युवक ईटों से भरे ट्रक के पिछले पहियों की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 
 
आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मृतक युवक की पहचान लगभग 22 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी मंगलपुरी के रूप में हुई है। जबकि मनीष  
निवासी दायमपुर घायल हो गया।

मृतक छात्र मवाना रोड स्थित जेपी कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। मृतक युवक के पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। मृतक युवक घर में सबसे बड़ा था। छोटा भाई  हर्ष और उसकी छोटी बहन खुशी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि शव मोर्चरी पहुंचा दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।