इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात निकलने के कुछ ही सेकंड पहले दूल्हे के साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है, जिसके बारे में जब लोगों को पता चलता है तो वह हंस पड़ते हैं. हालांकि, दूल्हे के लिए यह बड़ी समस्या होती है, क्योंकि दूल्हा शादी के लिए सिर्फ एक ही जोड़ा कपड़ा तैयार रखता है, जिसे पूरी शादी में पहनना होता है. दूल्हा जब घोड़ी पर चढ़ने वाला होता है, तभी दूल्हे की पैंट फट जाती है और फिर वो गुस्सा जाता है. अपने घरवालों को चिल्लाकर बोलता है कि मेरी पैंट फट गई है दूसरा पैंट लाकर दो.
घोड़ी पर चढ़ने से पहले दूल्हे के साथ ऐसी घटना हो जाती है. जहां लोग हंसकर उसका मजाक बना रहे होते हैं, तो वहीं दूल्हे की जान सांसत में होती है कि इस समस्या से जल्द छुटकारा मिले. इंस्टाग्राम पर घंटा नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस वीडियो को एक लाख साठ हजार लोगों ने लाइक किया, जबकि लाखों बार इसे देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.