मुंबई में जन्मी शैनेल, जानें उनके बारे में
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, शैनेल ईरानी, स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी हैं. शैनेल के अलावा स्मृति के दो और बच्चे हैं, जिनका नाम जोहर और जोश हैं. ये दोनों ईरानी और जुबिन ईरानी के बच्चे हैं वहीं शेनेल पापा की पहली वाइफ, मोना ईरानी की बेटी हैं. अर्जुन भल्ला से सगाई करने वाली शेनेल ईरानी ने अपनी मां (स्मृति ईरानी) के राजनीतिक और टेलीविजन करियर के बावजूद अपने जीवन को निजी रखा है. शैनेल का जन्म महाराष्ट्र की राजधानी मंबई में हुआ. जुबिन और मोना ईरानी से शैनेल का जन्म हुआ. उस समय शैनेल के पिता ने स्मृति ईरानी से शादी नहीं की थी.
पेशे से वकील हैं शैनेल
रिपोर्ट के मुताबिक, शैनेल पेशे से वकील हैं. उन्होंने मुंबई से अपनी स्कूल की शिक्षा ग्रहण की. उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गईं थी. वहां उन्होंने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. हालांकि शैनेल ईरानी की सही जन्म तारीख की जानकारी नहीं मिली है लेकिन अपने शुरुआती वर्षों से शैनेल को वाद-विवाद करने का शौक था. इसे आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने एक वकील के रूप में अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने एक वकील के तौर पर 2012 में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र और गोवा में दाखिला लिया। बाद में वह विल्मरहेल नामक एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी फर्म में काम करने लगी, जहां वह मुकदमेबाजी / विवाद विभाग में एक सहयोगी है और अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता अभ्यास समूह की सदस्य है। हालांकि, अर्जुन भल्ला अभी मिस्ट्री बॉय बने हुए हैं. स्मृति ईरानी ने भी अर्जुन भल्ला के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
href=”https://twitter.com/asbnewsindia”>