किसान नेता ने कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान कहीं नहीं गए हैं और ना सरकार कहीं गई है. टिकैत ने कहा कि अब किसान आंदोलन के लिए 13 महीने की ट्रेनिंग होगी. इसके साथ ही आंदोलन के बाद किसानों के मुद्दे पर एक्टिव रहने की वजह से आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है.
राकेश टिकैत ने कहा कि 15 जनवरी को हमारी बैठक है और हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ यह स्थगित हुआ है. किसान अभी सिर्फ 4 महीने की छुट्टी पर गए हैं. अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो देश में एक बार फिर से आंदोलन खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानूनों को वापस लिया है हमारी दूसरी मांगों को अभी तक माना नहीं गया है, अगर सरकार ने समय पर हमारी मांगे पूरी नहीं की तो दोबार आंदोलन होगा.
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान भी राकेश टिकैत ने कहा था कि आंदोलन कोई खत्म करने वाली चीज नहीं है. इसे किसी के द्वारा खत्म नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह कोई चीच नहीं बल्कि यह एक बीज है और बीज कभी खत्म नहीं होता. अगर बीच खत्म हो जाएगा तो फसल ही पैदा नहीं होगी. एआईएमआईएम सांसद असुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि यह तो भाजपा से ज्यादा देश के लिए खतरनाक है.
href=”https://twitter.com/asbnewsindia”>