वायरल फोटोज में साक्षी चोपड़ा जालीदार ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

फोटोज देख उड़े फैंस के होश
तस्वीरों में साक्षी ने अपने बोल्ड लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.

इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें
साक्षी चोपड़ा ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके इस लुक को जो भी देख रहा है वह दंग रह जाता है.

रामानंद सागर की परपोती हैं साक्षी
बता दें कि साक्षी चोपड़ा टीवी प्रोड्यूसर मीनाक्षी सागर की बेटी हैं, जो रामानंद सागर की पोती हैं.

पेशे से मॉडल हैं साक्षी चोपड़ा
साक्षी मॉडल होने के साथ सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं. उन्होंने लंदन (Trinity School Of London) से पढ़ाई की है और फिर The Lee Strasberg Theatre & Film Institute in California से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है.