नई दिल्ली. भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. मुंबई और राजधानी दिल्ली में हाल ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों स्थानों पर 24 घंटों में क्रमश: 70 और 50 फीसदी की बढ़त देखी गई है. मुंबई में संक्रमितों की संख्या 1377 रही. वहीं, दिल्ली में यह आंकड़ा 496 पर था. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गयी जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई.
दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 मामलों में सबसे बड़ी वृद्धि होने के बाद श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. डीडीएमए ने दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जुलाई में जीआरएपी को मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत पाबंदियां लगाने और हटाने के बारे में स्पष्ट तस्वीर पेश की गई है. ‘येलो अलर्ट’ के तहत विद्यालय, महाविद्यालय, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ पुस्तकालयों को भी बंद किया जाना है.
मुंबई में आंकड़ों की गिरावट के बाद तेज उछाल दर्ज किया गया. सोमवार को शहर में 809 नए मरीज मिले थे. रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 कम रही.
स्पाइक रेट मुंबई में सबसे ज्यादा रहा. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,492 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.
दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत पाबंदियां लागू करने के बाद 50 फीसदी वृद्धि देखी गई. सोमवार को छह महीने के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 331 मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.67 प्रतिशत तक पहुंच गई.
दिल्ली में 2 जून के बाद पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या मे मामले मिले थे. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.89 फीसदी पर रहा. 31 मई के बाद यह आंकड़ा सबसे ज्यादा था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब हम बाजारों औऱ मॉल में भीड़ देखते हैं, तो निराश हो जाते हैं. अगर यह जारी रहा, तो हमें बाजार बंद करने होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप पाबंदियों से थक गए हैं, लेकिन यह जरूरी हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते.’
नई पाबंदियों के तहत स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल और जिम बंद रहेंगे और मॉल और दुकानें तय समय के लिए ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी.
दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी. साथ ही रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू पहले ही शुरू हो चुका है.
महाराष्ट्र में फैटेलिटी रेट 2.12 फीसदी है. मंगलवार को राज्य में ओमिक्रॉन का कोई भी मरीज नहीं मिला. 27 दिसंबर तक राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 167 थी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अगर राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन प्रति दिन पर पहुंच जाती है, तो लॉकडाउन लगाया जाएगा.
हाल ही में राज्य सरकार ने रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी है. साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हो सकते हैं.