देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही मोदी सरकार नए साल पर अन्नदाताओं को तोहफा देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनवरी को देश के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करने जा रहे हैं.

कई दिनों से पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रुपये की किस्त (Rs 2,000 Installment) की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन चंद दिनों पहले सरकार की ओर से किसानों के मोबाइल पर राशि के ट्रांसफर किए जाने वाली जानकारी एसएमएस के जरिए से भेजी गई. मैसेज में कहा गया था कि एक जनवरी, 2022 को केंद्र सरकार किसानों के खातों में 10वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बुधवार को पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी दी गई है. पीआईबी पर दी गई जानकारी में कहा गया है, ”जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त बनाने की निरंतर प्रतिबद्धता और संकल्प के अनुरूप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से कार्यक्रम होगा. इसके तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.”

पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है. इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्त करके भेजती है. इन पैसों को मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. इस योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार 1.6 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसान परिवारों के खातों में भेज चुकी है. जारी किए गए बयान में आगे कहा गया, ”कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 351 फार्मर प्रॉड्यूसर ऑर्गनाइजेशंस को 14 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी ग्रांट भी रिलीज करेंगे, जिससे 1.24 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे.” इस दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.