तेलंगाना फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार, फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमाघरों को पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण बहुत नुकसान हुआ है. इसलिए तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में सिनेमा की मदद करने के उद्देश से एक नया ऑडर 120 पेश किया था. इस मामले पर हैदराबाद में शुक्रवार (21 दिसंबर 2021) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. बता दें कि फिल्म मेकर्स की बार-बार अपील के बाद राज्य सरकार ने छोटे और बड़े दोनों निर्माताओं को लाभान्वित करने के इरादे से एक नया GO पेश किया है.

मेकर्स को तेलंगाना सरकार ने दी बड़ी राहत
नए आदेश के मुताबिक सरकार का सुझाव है कि फिल्म निर्माता नए GO में निर्धारित मार्जिन के भीतर टिकट सेल करें. तेलंगाना फिल्म चैंबर के सेकेट्री ने कहा मेकर्स फिल्म रिलीज के पहले दो हफ्तों (mid-range movies) के लिए अधिकतम कीमत पर टिकट बेचने और फिर कीमत कम करने की परमीशन दी गई है. जबकि बड़े बजट की फिल्मों के लिए तीन सप्ताह तक ऐसा किया जा सकता है और इस ड्यूरेशन के बाद टिकिट की कीमतें कम की जाएं.

फिल्म मेकर्स के नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार कर रही मदद
एशियाई फिल्मों के एमडी सुनील ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स द्वारा यह कहते हुए पोस्ट देखे कि ‘मूवी टिकट की कीमतें और थिएटर कैंटीन की कीमतें ओटीटी चार्ज से अधिक हैं. हमें उन्हें केवल इतना बताना है कि पिछले दो वर्षों से एग्जिबिटर्स को कोविड के कारण प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स की तुलना में अधिक नुकसान हुआ है. यह खुशी की बात है कि सरकार हमारी दुर्दशा को समझने और हमें कुछ छूट देने के लिए आगे आई है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने सरकार द्वारा दिए गए अवसर का दुरुपयोग किया है और अपनी पसंद की कीमतों पर मूवी टिकट बेचे हैं. ऐसे में हम सभी को बुलाएंगे और उन्हें सूचित करेंगे कि कल से कीमतों में कटौती करें और सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन करें.’

क्या होगा RRR के टिकट का प्राइज
Asian movies के MD ने आगे कहा, ‘अब हम सभी छोटी फिल्मों के लिए अब से सस्ती कीमतों की पेशकश करते हैं. एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ मूवी टिकट की कीमत आपको सिंगल स्क्रीन पर लगभग 175 रुपए में मिलेगी जबकि मल्टीप्लेक्स पर 295 रुपए अधिकतम प्राइज होगा. इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘फिल्म दिखाने वाले सभी सिनेमाघरों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. सरकार ने यह भी घोषणा की है कि वह उन सिनेमाघरों को बंद कर देगी जो नियमों का उल्लघंन करेंगे.’