भोपा। भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर फैक्टरी में काम करने वाले महमूदपुर माजरा निवासी युवक की बृहस्पतिवार रात हादसे में मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर माजरा निवासी किसान साहब सिंह का बड़ा बेटा 34 वर्षीय दीपक भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित एक पेपर मिल में कार्य करता था। बृहस्पतिवार रात लगभग दस बजे ड्यूटी से घर आ रहा था। जट मुझेड़ा इंटर कॉलेज के निकट अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मार देने पर दीपक की मौत हो गई। नई मंडी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर दीपक के शव का शुकतीर्थ के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दीपक के पांच वर्ष की एक बेटी और दो वर्ष का बेटा है। दीपक का छोटा भाई विनीत यूपी पुलिस में कांस्टेबल था। उसकी लगभग तीन वर्ष पूर्व मेरठ और गाजियाबाद के बीच ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी है।