मुंबई: संगीत की दुनिया के बादशाह एआर रहमान की बेटी खातिजा की सगाई हो चुकी है. खातिजा ने नए साल की शुरुआत में अपने मंगेतर के बारे में दुनिया को बताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए अपनी सगाई की जानकारी फैंस को दी है.

एआर रहमान की बेटी ने सगाई के लिए अपने बर्थडे का दिन चुना था. खातिजा के मंगेतर का नाम है- रियासदीन शेख मोहम्मद. वे पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं. खातिजा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ऑडियो इंजीनियर और एंटरप्रिन्योर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है.’

खाजिता पिंक कलर की ड्रेस में आईं नजर
वे आगे लिखती हैं, ‘मेरी सगाई मेरे बर्थडे के दिन 29 दिसंबर को परिवार और करीबियों की मौजूदगी में हुई थी.’ फोटो में आप खातिजा को पिंक कलर के आउटफिट में देख सकते हैं. उन्होंने ड्रेस से मैच करता हुआ मास्क पहना हुआ है. उन्होंने मंगेतर रियासदीन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है.

एआर रहमान की बेटी खातिजा की सगाई,एआर रहमान की बेटी खातिजा की फोटो, एआर रहमान की बेटी खातिजा पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं.

फोटो में खातिजा का चेहरा भले न दिख रहा हो, पर आंखों से उनकी खुशी साफ झलक रही है. एआर रहमान की बेटी उस समय चर्चा में आई थीं, जब लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उनके हिजाब पहनने की वजह से तंज कसा था. तस्लीमा ने कहा था कि उन्हें पढ़े-लिखे लोगों को हिजाब में देखकर घुटन होती है. इस पर खातिजा ने कहा था कि उन्हें अपनी चॉइस पर कोई पछतावा नहीं है.

खातिजा ने तस्लीमा नसरीन से कहा था, ‘मेरी ड्रेस देखकर अगर आपको घुटन होती है, तो साफ हवा में सांस लें. मुझे घुटन नहीं, अपने पहनावे पर गर्व होता है.’ स्टार किड के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें कमेंट कर सगाई की बधाई दे रहे हैं.