लखनऊ. देशभर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को ओमीक्रोन से बिलकुल न घबराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमित व्यक्ति चार से पांच दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाता है। सीएम योगी ने लोगों से बचाव के उपायों का पालन करते रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि वह सकारात्मक खबरें दिखाए, जिससे पीड़ितों का हौसला बढ़े। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद और रायबरेली में ओमीक्रोन के मामले सामने आए थे लेकिन चार से पांच दिन में सभी रोगी स्वस्थ हो गए।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएम योगी का वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में सीएम योगी कहते हैं कि हम लोगों ने मार्च अप्रैल 2021 डेल्टा वेरिएंट वैरिएंट के वक्त देखा था कि जो लोग इससे संक्रमित होते हैं उन्हें ठीक होने में 15-20 दिन का समय लगता था। इस वैरिएंट में कोविड के इलाज के बाद भी काफी दिक्कते आती थीं, लेकिन ओमिक्रॉन के मामले में ऐसा अबतक नहीं देखा गया है।