मेरठ में रविवार को पीएम मोदी औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी शहीद स्मारक पहुंचे। वहीं इसी बीच सोतीगंज में महिलाएं आपस में भिड़ गईं। एक महिला को जमीन पर गिराकर बेल्ट पीटा।
मेरठ के सोतीगंज बाजार में रविवार को तब हड़कंप मच गया, जब कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गईं। काफी देर तक हंगामा हुआ। कुछ ही देर में इसका वीडियो भी वायरल हो गया। कुछ लोगों ने महिलाओं को अलग कर मामला शांत कराया।
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काली पलटन मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शहीद स्मारक पहुंचे थे। इसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने पूरा रास्ता बंद कर दिया था। तभी करीब 200 मीटर की दूरी पर महिलाओं के दो गुट भिड़ गए। कुछ महिलाओं ने बाल पकड़कर एक महिला को जमीन पर गिरा लिया और बेल्ट से पीटा। किसी तरह यह महिला खुद को छुड़ाकर भागी तो सोतीगंज मस्जिद के पास उसे पकड़ लिया गया और दोबारा पीटा गया।
बाद में दुकानदारों ने उन्हें अलग किया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो गया। पूछताछ में सामने आया कि महिलाएं भीख मांगने का काम करती हैं। एक दुकान पर पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ, जिसके विरोध पर बखेड़ा हुआ था। पुलिस बुलाने की धमकी देने के बाद बमुश्किल मामला शांत हो पाया।