भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली को इंजरी की शिकायत है और इसी वजह से वो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। केएल राहुल ने टॉस के दौरान ये जानकारी दी।

केएल राहुल ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली के अलावा टीम में और कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। टीम को विराट कोहली की कमी इस टेस्ट मैच में काफी खल सकती है।

केएल राहुल ने टॉस के दौरान कप्तान कोहली के इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विराट कोहली को इंजरी की शिकायत है। फिजियो उनके ऊपर काम कर रहे हैं और अगले टेस्ट मैच तक उनके पूरी तरह से फिट हो जाने की उम्मीद है। हर एक प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश की कप्तानी करे और मैं खुद को मिले इस मौके के लिए काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी प्लेइंग इलेवन में शामिल – केएल राहुल
केएल राहुल ने आगे बताया कि हनुमा विहारी को विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसकी वजह ये है कि सेंचूरियन टेस्ट मैच में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से ज्यादा बदलाव नहीं किया गया और इस मुकाबले के लिए टीम पूरी तरह तैयार है।