नई दिल्ली. शाओमी और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन ब्रांड का दुनियाभर में जलवा बरकरार है। लेकिन 5ळ स्मार्टफोन के मामले में शाओमी और सैमसंग दोनों पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। दरअसल 5ळ एंड्राइड स्मार्टफोन के मामले में रियलमी सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है। त्मंसउम साल 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड 831 फीसदी ग्रोथ रेट से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रहा है। इसका खुलासा ब्वनदजमतचवपदज रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है।
बता दें कि ग्लोबली 5ळ स्मार्टफोन की ग्रोथ रेट 121 फीसदी रही है। इस तरह त्मंसउम दुनिया का 6वां सबसे बड़ा एंड्राइड बेस्ड 5ळ स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। त्मंसउम स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा सेल चीन में हुई है। इसके बाद भारत और फिर यूरोप का नंबर आता है। सीनियर एनालिस्ट वरुण मिश्रा के मुताबिक त्मंसउम की 5ळ सेल में भारत में पिछले साल के मुकाबले 9519 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की गई है। यह उस वक्त है, जब भारत में 5ळ नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। जबकि अगर चीन की बात करें, तो वहां पिछले के मुकाबले इस साल 5ळ स्मार्टफोन की सेल में 830 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
त्मंसउम के बाद फास्टेस्ट ग्रोइंग 5ळ ब्रांड्स में दूसरे पायदान पर ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड्स का नाम सामने आता है। ओप्पो को साल 2021 की तीसरी तिमाही में 147 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल हुई। जबकि इसी दौरान टपअव की ग्रोथ रेट 147 फीसदी रही। जबकि ग्पंवउप 134 फीसदी ग्रोथ रेट के हिसाब से चौथे पर जगह बना सका। सैमसंग 70 फीसदी के हिसाब से पांचवे पायदान पर काबिज रहा।