बागपत. आयकर विभाग के अफसरों ने महरमपुर गांव में अखिलेश यादव के करीबी एक बिल्डर के आवास पर रेड डाली है। सुबह से टीम तलाशी में जुटी है।बताया गया कि महरमपुर गांव निवासी अजय उर्फ संजु नोएडा में बड़ा बिल्डर है। मंगलवार सुबह पांच बजे उसके पैतृक आवास महरमपुर में इंकम टैक्स विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में सात अफसर और नौ पुलिसकर्मी पहुंचे।

मकान का ताला खुलवा कर तलाशी लेनी शुरु कर दी। इस दौरान हलका विरोध भी हुआ। लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। अभी तलाशी का काम जारी है। अभी कोई कैश, जेवरात या आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की सूचना नही मिली है।बिल्डर अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है।रे ड की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नही दी गई है। में बड़े बिल्डर के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बिल्डर अखिलेश यादव का करीबी बताया गया है।