नई दिल्ली . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर तंज किया और कहा कि पहले की सरकारों की नीयत साफ नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले भर्ती निकलती थी तो चाचा- भतीजे और महाभारत के सभी पात्र वसूली पर निकल पड़ते थे.

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब अपनी एक हरकत के चलते अचानक चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने मुजफ्फरनगर में 3 जनवरी को एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूका और उसकी खूबी बताई.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदल दिया है. अब मैनपुरी के सैनिक स्कूल को शहीद जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल का नाम दिया गया है.

कानपुर में गुरुवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बस पलट गई. बिल्हौर क्षेत्र में हुए हादसे में बस सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर पर दोनों नेताओं के बीच टिकट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हो सकती है.

CM योगी आज जाएंगे वाराणसी, ‘रुद्राक्ष’ कन्वेंशन सेंटर में छात्रों को देंगे स्मार्टफोन का तोहफा लखीमपुर के तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर 11 जनवरी को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी.

वाराणसी में ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ गई है. बुधवार को बनारस देश भर के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में पांचवें नंबर पर रहा.आईक्यू एयर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 दर्ज किया गया.