नई दिल्ली। पिछले दो साल से कोरोनावायरस महामारी के कारण बच्चे अपने स्कूल लगातार नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई और एग्जाम देना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, वह अपने दोस्तों से वर्चुअली ही मिल पाते हैं. साथ ही दोस्तों के साथ खेलने के नाम पर उनके पास मोबाइल गेम या वीडियो गेम ही इकलौता साधन है. स्कूल में टीचर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब कुछ बच्चे अजीबोगरीब देते है. उसका एक उदाहरण हमें इंटरनेट पर देखने को मिला है, जब एक टीचर ने स्टूडेंट से साइंस का सवाल किया.
साइंस के सवाल पर स्टूडेंट का आया मजेदार जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्चे ने साइंस के सवाल का जवाब ऐसा दिया, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा. जी हां, कोरोना से परेशान एक बच्चा अपने जवाब में ऊट-पटांग बातें लिखने लगा. जी हां, जब साइंस टीचर ने एग्जाम में न्यूटन का चौथा नियम पूछा तो एक छात्र ने अजीबोगरीब जवाब दिया. उसने अपने कॉपी में लिखा, ’जब कोरोना बढ़ता है तो पढ़ाई घटती है और जब कोरोना घटता है तब पढ़ाई बढ़ती है. अर्थात् कोरोना पढ़ाई का व्युत्क्रमानुपाती होता है.’
बच्चे ने जवाब के साथ फॉर्मूला भी लिखा
इतना ही नहीं, बच्चे ने इसका एक फॉर्मूला भी लिखा, जिसे आप तस्वीर में देख सकते हैं. ’न्यूटन का चौथा नियम’ का जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’कोविड काल का न्यूटन.’