मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में गुरुवार को कोरोना का बम फूट पड़ा। जिले में एक दिन में कोरोना के 303 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। उधर, कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए शहरवासियों में भी दहशत फैल रही है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में 94, मुजफ्फरनगर में 60, शामली में 29, बागपत में 21 और बिजनौर में 19 नए मामले मिले हैं। इन सभी जिलों में पिछले कई दिनों से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं।

मेरठ में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से दस्तक दे दी है। शहर से लेकर देहात तक कोरोना फैल गया है। सात माह बाद कोरोना फिर पुराने रंग में है। गुरुवार को 7237 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें एसपी सिटी विनीत भटनागर समेत कोरोना के 303 मरीज मिले हैं। जिले में सात माह बाद तीन सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं।

पीएल शर्मा जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी लैब के तीन पैरामेडिकल स्टाफ, 14 पुलिसकर्मी और ऊर्जा भवन के आठ कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। मंगल पांडे नगर की रहने वाली एक साल बच्ची और शास्त्रीनगर के 86 साल के बुजुर्ग भी पॉजिटिव हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 640 हो गई है। 621 होम आइसोलेशन में हैं और 19 अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से नौ मरीज मेडिकल के कोविड ब्लॉक (सुपर स्पेशयलिटी) में भर्ती कराए गए हैं। चार मरीजों की छुट्टी हुई है। नए मरीजों में 109 महिला वर्ग और 194 पुरुष वर्ग से हैं।

नए मरीज शास्त्रीनगर, बुढ़ाना गेट, सुभाष नगर, इस्लामाबाद, रजबन, जयभीमनगर, कंकरखेड़ा, सरधना, दौराला, मवाना, माछरा, पल्हेड़ा, राजेन्द्र नगर, तारापुरी, लल्लापुरा आदि के रहने वाले हैं। मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने 303 मरीजों का आंकड़ा जारी किया है। हालांकि लखनऊ पोर्टल पर मेरठ से जो संख्या लिखी है वह 401 मरीजों की है। सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तलियान का कहना है कि मरीजों की पड़ताल के आंकड़ा दिया जाता है, बाकी जिलों के मरीज अलग कर दिए जाते हैं, जबकि पोर्टल पर सब मरीजों की सूचना चढ़ती रहती है।

जिला अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के मद्देनजर पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। यहां 150 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें 25 आईसीयू बेड हैं और 23 वेंटिलेटर हैं। सहारनपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सकों समेत गुरुवार को 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके साथ ही जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभी तक 234 संक्रमित मिल चुके हैं।

जिले में गुरुवार को 94 कोरोना संक्रमितों में 17 लोग अकेले शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज पिलखनी के हैं। इनमें तीन चिकित्सक, एमबीबीएस के दस छात्र और चार स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। जिला महिला अस्पताल के भी तीन कर्मचारी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त सरसावा के 19, देवबंद के 10 लोग शामिल हैं। शहर में सुभाष नगर के पांच, मिशन कंपाउंड के तीन लोग संक्रमित मिले हैं।