नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू की इस नई टेक्नालॉजी को देख हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में BMW iX इलेक्ट्रिक कार का रंग अपने आप बदलते हुए दिखाई दे रहा है। शेयर वीडियो के अनुसार, जर्मन ऑटोमेकर की यह पेंट स्कीम दो अलग-अलग रंगों के बीच स्चिव कर सकती है। ट्विटर पर शेयर वीडियो में BMW iX इलेक्ट्रिक कार अपने आप व्हाइट से डार्क ग्रे कलर में बदलती हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, इस टेक्नालॉजी को कंपनी ने कथित तौर पर पहले ही बताया था कि वो एक ऐसी टेक्नालॉजी पर काम कर रहे हैं, जिसकी मदद से मात्र एक बटन दबाते ही बीएमडब्ल्यू की कारें अपना रंग बदलने में सक्षम होंगी।

बीएमडब्ल्यू ने 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीएमडब्ल्यू आईएक्स को लॉन्च कर दी थी। यह इलेक्ट्रिक कार शानदार तो दिखती ही है साथ ही साथ पॉवर और रेंज में भी काफी बेहतरीन है। बीएमडब्ल्यू की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किलोमीटर तक चला सकते हैं। यह कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला ऑडी, मर्सिडीज जैसी इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों से है।