उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक किसान ने सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को मंच पर सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। यह देख पुलिस वाले हरकत में आए और जबरन किसान को मंच से नीचे उतारा।
किसान की उम्र 60 साल के करीब थी और उसने भारतीय किसान यूनियन की टोपी पहन रखी थी। उसके एक हाथ में लाठी थी। अभी थप्पड़ मारने का कारण नहीं पता चला है। इस घटनाक्रम का वीडियो भी है। हालांकि एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में विधायक थप्पड़ मारने वाली बात से इंकार किया है। देखें वीडियो
अभी-अभीः भाजपा विधायक को भाकियू नेता ने भरी भीड में मारा थप्पड, मचा हडकंप #BJP #UPElections2022 #UPElections #Unnao pic.twitter.com/5L6Z6hyGKD
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 7, 2022
यह वाकया तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विधायक क्षेत्र में एक मूर्ति के अनावरण के लिए पहुंचे थे। वहां जनसभा का भी कार्यक्रम था। विधायक मंच पर थे, तभी बुजुर्ग किसान उनके नजदीक पहुंचा और थप्पड़ जड़ दिया।