शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर का पता जल्‍द ही बदलने वाला है। ऐक्‍टर ने 56 करोड़ में एक आलीशान घर खरीदा है। बताया जाता है कि घर अभी बनकर तैयार हो रहा है और दोनों मियां बीवी इसी साल इस नए घर में श‍िफ्ट होने वाले हैं। शाहिद ने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के निकट ‘360-वेस्‍ट’ में एक बहुमंजिला इमारत के 42वें और 43वें फ्लोर पर यह ड्यूप्‍लेक्‍स अपार्टमेंट खरीदा है। यह घर शाहिद ने 2018 के सितंबर महीने में बेटे जैन के जन्‍म के आसपास खरीदा था।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 2015 में शादी की थी। इसके बाद यह कपल 2016 में पहली बार पैरेंट्स बने। बेटी मीशा का जन्‍म हुआ। शाहिद कपूर ने हाल ही बताया है कि वह जल्‍द ही अपने नए घर में श‍िफ्ट हो जाएंगे। ऐक्‍टर ने कहा कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो वह इसी साल नए घर में गृह प्रवेश करेंगे।

नए घर की जरूरत की बात करते हुए शाहिद ने ‘ईटाइम्‍स’ से कहते हैं, ‘मीशा और जैन के जन्‍म के बाद हमें घर में अध‍िक स्‍पेस की जरूरत महसूस होने लगी। हमने नया घर देखा और वहां का माहौल हमें बहुत पसंद आया।’

शाहिद बताते हैं, ‘यह नया घर हमारे मौजूदा घर से काफी बड़ा भी है। समय के साथ बच्‍चों को घर में अध‍िक जगह की जरूरत पड़ती है। फैमिली अदरक की तरह होती है, फैलती रहती है। परिवार के बड़ा होने का एहसास बहुत ही सुखद होता है।’

कुछ समय पहले मीरा राजपूत ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर नए घर की झलक दिखलाई थी। शाहिद और मीरा इस वक्‍त अपने बच्‍चों के साथ जुहू इलाके में रहते हैं।

शाहिद का यह नया घर 8,625 स्‍क्‍वायर फीट का है। इस घर से सी-लिंक का खूबसूरत नजारा दिखता है। 2018 में इस घर के लिए शाहिद कपूर ने कथ‍ित तौर पर 56.6 करोड़ रुपये घर खर्च किए। इसके अलावा घर की रजिस्‍ट्री के लिए 2.91 करोड़ रुपये अलग से चुकाने पड़े।

‘हाउसिंग डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद के इस नए हाई-राइज आश‍ियाने में दो टावर्स हैं। इनमें से एक टावर ‘द रिट्ज कार्लटन होटल’ है, जबकि दूसरा ‘द रिट्ज कालर्टन रेजिडेंसेज 360 वेस्‍ट’ है।

यह एक लग्‍जरी अपार्टमेंट है, जहां किसी फाइव स्‍टोर होटल जैसी सुविधाएं हैं। इस घर के साथ शाहिद को छह कार पार्किंग की जगह मिली है। जबकि फिटनस जोन से लेकर बच्‍चों के लिए ऐक्‍ट‍िविटी और एंडवेंचर जोन की भी सुविधा है।