नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट मम्मी और सुपरहिट एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक बार फिर से करीना कपूर अपने वाट्सएप चैट की वजह से खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, करीना कपूर और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने एक खास चीज खाने को लेकर वाट्सएप पर चैट किया था.
करीना और रिया की बातचीत
करीना कपूर और रिया कपूर की वाट्सएप चैट लीक हो गई है और ये चैट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि करीना और रिया वनीला आइसक्रीम और हॉट चॉकलेट खाने की बात कर रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं करीना ने अपने और रिया के बीच हुए इस मजाकिया बातचीत का स्क्रीनशॉट खुद अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है.
करीना और रिया की वाट्सएप चैट लीक
वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘मुझे ये बातचीत बेहद पसंद है.’ चैट की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है. रिया, करीना से पूछती हैं कि मैं आपको हॉट चॉकलेट, व्हीप्ड क्रीम भेजूं. इस पर करीना जवाब देती हैं नहीं नहीं, मुझे पसंद नहीं है.’ करीना के मना करने के बाद रिया उन्हें ऑप्शन देते हुए कहती हैं,’ तो फिर हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम? करीना को अच्छा लगता है और वह मान जाती है और कहती है हां ये सबसे अच्छा है. इसके बाद रिया कहती है ठीक है बिस्किट और हॉट फज भेज रही हूं, आप वनीला आइसक्रीम ऑडर कर लीजिए.
करीना कपूर के लिए रिया कपूर ने भेजा था ये खास गिफ्ट
आपको बता दें कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अपनी फैमिली, फ्रेड्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. करीना और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे के साथ पार्टी करते दिख जाते हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में करीना कोविड पॉजिटिव हो गई थीं. जिसके बाद रिया कपूर और सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर ने करीना कपूर के लिए चॉकलेट भिजवाया था. करीना ने भी सुनीता और रिया के इस खास गिफ्ट की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा था,’ये चीजे मुझे खुशी देती है.’ करीना की पोस्ट को रिया रिपोस्ट करते हुए लिखती हैं,’चॉकलेट सबकुछ बेहतर कर देती है.’