नई द‍िल्‍ली. एक्‍सपर्ट की यही राय होती है क‍ि नौकरीपेशा व्‍यक्‍त‍ि को पीएफ का पैसा मुसीबत में ही न‍िकालना चाहिए. ईपीएफओ की तरफ से पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसा न‍िकालने की सुव‍िधा शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूल‍ियत हुई है. कई बार जीवन में ऐसे मौके आते हैं जब आपको अचानक पैसों की जरूरत होती है. ऐसे समय में पीएफ की राश‍ि आपके सबसे ज्‍यादा काम आती है. देश के कई राज्‍यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत पीएफ अकाउंट होल्डर्स को अब पैसा निकालने के लिए 3 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब ऑनलाइन आवेदन करने के महज एक घंटे में पीएफ का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा. इसके तहत एक लाख रुपये तक की धनराश‍ि न‍िकाली जा सकती है.

सरकार की तरफ से मेड‍िकल इमरजेंसी के तहत यह सुव‍िधा दी जा रही है. इस सुव‍िधा में यद‍ि क‍िसी कोरोना रोगी के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं तो वह पीएफ अकाउंट में जमा राश‍ि इलाज के लिए न‍िकाल सकता है. इस सुविधा में एक घंटे में पैसा अकाउंट में आने की बात कही जा रही है. covid-19 महामारी के दौर में कई लोगों के सामने मेडिकल इमरजेंसी की समस्या आ गई. कुछ लोग आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं होने की वजह से मेडिकल सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सके. हालांकि PF में क्लेम करने पर भी रुपये आने में 3 से 7 दिन लग जाते थे. केंद्र सरकार ने इन्हीं परेशानियों को देखते हुए चंद घंटो में पैसा ट्रांसफर करने का फैसला किया है.