बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो ममेरे व फुफेरे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। बताया गया कि हादसा ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने के बाद ये हादसा हुआ है। वहीं दो मौतों की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बागपत के बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर स्थित भड़ल पुलिस चौकी के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार ममेरे व फुफेरे भाई की मौत हो गई

मृतक ब्रजपाल (45) वर्ष पुत्र शोभाराम निवासी रायपुर अटेरना मुज्जफरनगर व रामनाथ (65) वर्ष पुत्र चरण सिंह निवासी अग्रवाल मंडी टटरी बागपत है। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई हैं। मंगलवार को यह दोनों बाईक पर सवार होक अटेरना, मुज्जफरनगर से होकर टटरी आ रहे थे। इसी दौरान बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी के पास एक ट्रक चालक ने इनकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों दूर जाकर गिरे और बेहोश हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।