नई दिल्ली:पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने हर तरफ महंगाई बढ़ा दी है. ट्रांसपोर्टेशन के महंगे होने का असर चौतरफा दिख रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद भी आसमान छू रहे हैं. लेकिन इसी बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो अब आपकी परेशानी कम हो जाएगी. क्योंकि अब आपके पास मौका है 50 लीटर फ्री पेट्रोल डीजल पाने का.
दरअसल, आप इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़ी बचत कर सकते हैं. आपको इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ के रूप में रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. अगर आप इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेमेंट करते हैं तब आपको 5% फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. और खास बात कि इस फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.
– इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदते समय आप जितने पैसे खर्च करते हैं उसका 5 फीसदी आपको फ्यूल प्वाइंट्स के रूप में मिलता है.
– पहले 6 महीनों में आपको हर महीने मैक्सिमम 50 फ्यूल प्वाइंट्स मिलते हैं.
– हालांकि 6 महीने के बाद आप अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं.
– इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी और बिल पेमेंट करने पर भी आपको 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलता है.
– यानी आप इन दोनों कैटेगरी में आप हर महीने अधिकतम 100 फ्यूल प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं.
– अन्य कैटेगरी पर आपको 150 रुपये खर्च करने पर 1 फ्यूल प्वाइंट्स मिलता है.
– पेट्रोल पंपों पर आपको कम से कम 400 रुपये के फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.
– एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये
आपको बता दें कि इस कार्ड की ज्वाइनिंग और रिन्यूअल मेंबरशिप फीस सिर्फ 500 रुपये है. अगर आप भी इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.