दिल्ली में अब कोरोना की संक्रमण दर 26 फीसदी के पार जा पहुंची है। पिछले एक दिन में 27 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच 40 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच में 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के नए मामलों की संख्या 27561 दर्ज की गई है।इसी तरह पिछले एक दिन में 14,957 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 16,17,716 हुई है जिनमें 15,05,031 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25,240 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामले 87,445 हुई हैं। जबकि 20878 इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील किए जा चुके हैं।