मेरठ के सोतीगंज के बाद अब जनपद पुलिस मिलन मार्किट के कबाड़ियों बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। दो दिन पूर्व हुए छापेमारी के बाद अब मिलन मार्किट के मुख्य गेट को पुलिस ने सील कर दिया है। मार्किट के भीतर खड़ी प्रत्येक गाड़ी की जांच होने के बाद ही सील को खोला जाएगा। वहीं फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
दो दिन पूर्व एएसपी कृष्ण बिश्नोई ने कई थानों का फोर्स शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिलन मार्किट में छापेमारी की थी। पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कम्प मच गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के चार पहिया वाहन खरीदकर पाटर्स में बेचने वाले चार कबाड़ियों को गिरफ्तार किया था। वहीं पांच आरोपियों को वांछित किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिलन मार्किट के मुख्य गेट को बंद करा दिया है।
एएसपी कृष्ण बिश्नोई का कहना है कि मिलन मार्किट में कबाडियों की दुकानों के बाहर सैकड़ों चार पहिया गाड़िया खड़ी हुई हैं। वहीं दुकानों की छत पर भी गाड़ियों के चेसिस व अन्य सामान रखे गए है। मिलन मार्किट के भीतर खड़े प्रत्येक वाहन के कागजात चैक किए जाएगे। प्रत्येक कबाडी को वाहनो के लीगल कागज दिखाने होगे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब तक सभी गाड़ियों व अन्य सामान की जांच नहीं होगी तब तक मिलन मार्किट को बंद रखा जाएगा।