शनि और सूर्य का ये मिलन 29 साल के बाद हुआ है. लिहाजा ज्‍योतिष के लिहाज से यह समय और भी ज्‍यादा खास है. उस पर शनि-सूर्य की यह युति शनि की ही राशि मकर में हुई है.

सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए यह मकर संक्रांति भाग्‍योदय कराने वाली है. सूर्य देव की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी. धन लाभ होगा.

धनु
धनु राशि के जातकों को पिछले कुछ समय से चली आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी. शुभ फल मिलने शुरू होंगे. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार साफ नजर आएगा. प्रमोशन-सम्‍मान मिलने के प्रबल योग हैं.

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए भी यह समय भाग्‍य वृद्धि कराने वाला है. चौतरफा फायदा होगा. पद-पैसा, मान-सम्‍मान सब कुछ मिलेगा. जॉब के नए ऑफर आपको खुशियां देंगे. आय बढ़ेगी.

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए मकर राशि के सूर्य खूब लाभ देंगे. अगला 1 महीना धन लाभ, सम्‍मान आदि के लिहाज से अच्‍छा रहेगा. संपत्ति लाभ हो सकता है. करियर-कारोबार में बढ़ी सफलता मिल सकती है. घर में भी खुशहाली रहेगी.