नई दिल्ली। यूपी में 10 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 107 उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में कई करीब 20 फीसदी विधायकों का टिकट काटा गया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस लिस्ट में करीब 83 विधायक थे, जिसमें से 63 को रिपीट किया गया है, जबकि 20 का टिकट काटा गया है। खबर के आखिर में देखें प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
लिस्ट जारी करने आए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 15 करोड़ के आस-पास यूपी के मतदाता, दो महीनों के अंदर अपने वोट का इस्तेमाल करेगी और प्रजातंत्र को मजबूत करेगी। बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, इसमें पहले और दूसरे फेज के उम्मीदवार शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पहले फेज की कुल 58 में 57 सीटों और दूसरे फेज की 55 में से 48 सीटों की घोषणा की गई है। इन दोनों सीटों पर बाकी के बचे उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है और इसपर अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति जल्द करेगी।
उन्होंने कहा कि पहले और दूसरी फेज में नहीं होने के बाद भी दो प्रमुख सीट, जिसमें गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य उम्मीदवार होंगे। बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न होंगे। सबसे पहले 10 फरवरी को प्रदेश में वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। इसके साथ ही रिजल्ट 10 मार्च को जारी होगा।