इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा समेत दुनियाभर में बसे रईसों के लिए नई योजना बनाई है जिस पर देशव्यापी बहस हो रही है. दरअसल इस्लामाबाद की सत्ता पर काबिज पीटीआई की इमरान खान सरकार ने अमीर और रसूखदार विदेशी नागरिकों के लिए स्थायी निवास योजना की पेशकश करने का फैसला किया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि ये फैसला देश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के साथ मुल्क की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय विकास को रफ्तार देने के लिए हुआ है. देश के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस योजना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, यह योजना नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के अनुरूप है, जिसे शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया था.

दरअसल इस स्कीम यानी ऑफर के तहर इमरान खान अमीर अफगानों को भी आकर्षित करना चाहते हैं, जो बीते साल काबुल में तालिबान के कब्जे में आने के बाद तुर्की और मलेशिया जैसे देशों में पलायन कर चुके हैं या ऐसा करने की तैयारी में हैं.चौधरी ने कहा, ‘उन्हें प्रोत्साहन देने की जरूरत है.’ मंत्री फवाद चौधरी ने यह भी कहा, योजना का लक्ष्य अमेरिका और कनाडा में रहने वाले सिखों को आकर्षित करना है, जो धार्मिक स्थलों खासतौर पर करतारपुर गलियारे में निवेश करने को इच्छुक हैं, लेकिन अभी ऐसा करने का विकल्प नहीं है.

फवाद चौधरी ने आगे कहा इस स्कीम का आखिरी मकसद चीनी नागरिकों को प्रोत्साहन देना है जो पाकिस्तान में निवेश करने के साथ इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं. चौधरी ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक कदम है…पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार विदेशियों को रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की अनुमति दी जा रही है.’