शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्ना ने राजस्थान रॉयल्स में 11.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस कई मौकों पर अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आईं. ये टीम स्पॉट फिक्सिंग की वजह से 2 साल के लिए बैन हुई जिसके बार इस दंपति का आरआर (RR) से मालिकाना हक खत्म हो गया.

काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हीं की टीम है. काव्या मारन कलानिधि मारन की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं. 29 साल की काव्या खुद सन म्यूजिक से जुड़ी हुईं हैं. वो पहली बार आईपीएल 2018 में अपनी टीम एसआरएच (SRH) को चियर करते हुए टीवी पर नजर आईं थीं.

जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की को-ओनर हैं. केकेआर टीम में उनकी हिस्सेदारी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ है. वो असर अपनी टीम को चियर करने स्टेडियम में दिखती हैं.

प्रीति जिंटा को आईपीएल की सबसे क्यूट मालकिन में शुमार किया जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के डिंपल फैंस को काफी पसंद आते हैं. वो पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं. प्रीति अपनी टीम की हौसलाअफजाई में कोई कमी नहीं करतीं, खिलाड़ियों को उनका पूरा सपोर्ट मिलता है.

गायत्री रेड्डी डेक्कन क्रॉनिकल के ओनर टी वेंकटराम रेड्डी की बेटी हैं, जिनके पास आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स की ओनरशिप थी. वो कई आईपीएल मुकाबलों के दौरान स्टैंड्स में नजर आईं. फैंस ने उन्हें साउथ इंडियन एक्ट्रेस समझ लिया था. वो खिलाड़ियों की नीलामी भी शामिल हुईं थीं. साल 2012 में ये टीम खत्म हो गई.