लंदन. कहते हैं कभी भी लड़कियों से उनकी उम्र नहीं पूछनी चाहिए, लेकिन क्या हो अगर किसी की उम्र ज्यादा हो और वो कम उम्र की दिखें. ऐसी ही एक स्टोरी सामने आई है जिसमें एक लड़की की उम्र ज्यादा है, लेकिन अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं और उसे 16 साल की बताते हैं. पोली कोस्त्युक नाम की लड़की ने अपने टिकटॉक अकाउंट @poli_kostyuk पर मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए पूल का एक वीडियो शेयर किया और पूछा कि मेरी उम्र कितनी है? वीडियो पर अब लोग कमेंट कर रहे हैं और उनकी उम्र को लेकर कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने कहा, ‘आप कितने साल की हैं? मुझे अनुमान लगाने दें … 16?’

पोली कोस्त्युक ने 16 साल उम्र बताए जाने के बाद जवाब दिया और कहा, ‘थोड़ी सी बड़ी’ और फिर क्या इसके बाद लोग अलग-अलग अंदाजा लगाने लगे. किसी ने पोली की उम्र 17 बताया तो किसी ने कहा 18 साल. कई यूजर्स ने कहा कि वह 19 साल की हैं. इसके बाद पोली कोस्त्युक ने खुद अपनी वास्तविक उम्र का खुलासा किया और बताया कि ‘मैं वास्तव में 23 वर्ष की हूं.’ इसके बाद एक व्यक्ति ने कहा, ’23? बिलकुल नहीं!’ जबकि एक अन्य ने लिखा था, ‘मैं आपसे आपकी आईडी मांगूंगा, आपकी उम्र इतनी ज्यादा नहीं हो सकती.’ वहीं तीसरे ने पोस्ट किया, ‘आप 23 की नहीं हो सकती हैं. आप 17 साल से एक दिन भी ज्यादा नहीं दिखती हैं.’ पोली कोस्त्युक के टिकटॉक पर करीब 54 हजार फॉलोवर्स है, जिनके साथ वो अक्सर वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पोली का नया वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है और उसे करीब 1.2 मिलियन यानी 12 लाख बार देखा जा चुका है.