पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है। पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल के
विकास और सामाजिक न्याय का बहुत ही बेहतरीन कॉकटेल है हमारा गठबंधन: अनुप्रिया पटेल
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी लंबे समय से एनडीए का हिस्सा है। पिछले पांच सालों में देश और उत्तर प्रदेश में विकास यात्रा आगे बढ़ी है। वहीं, सामाजिक न्याय की अवधारणा और मजबूत हुई है। अपना दल और भाजपा का गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय का बहुत ही बेहतरीन कॉकटेल साबित हुआ है। हमने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आदमी के हक की लड़ाई लड़ी है।
भाजपा का अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान
भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सहयोगी पार्टियों अपना दल सोनेलाल और निषाद पार्टी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना दल सोनेलाल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया। उन्होंने कहा की तीनों दल मिलकर सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा इसका जल्द एलान कर दिया जाएगा। इस दौरान नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले पलायन हो रहा था, शाम को पांच बजे के बाद आम जनजीवन थम जाता था। माफिया और सरकार की साठगांठ थी। ये सब पिछले पांच साल में खत्म हुई हैं। अब यूपी में कानून का शासन है। हमने जो कहा था वो किया है। हमारी सोच ईमानदार है और काम असरदार है।
प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर बोले चन्नी- मुझे बदनाम करने के लिए हो रही छापेमारी
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। इस छापेमारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि मुझे बदनाम करने के लिए ईडी की छापेमारी कराई जा रही है। केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का दुरुपयोग करता है। चुनाव के दौरान इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है। बंगाल में चुनाव के समय छापेमारी कराई गई थी। अब पंजाब में यही हो रहा है।
हरक सिंह रावत पर हरीश रावत की भगवान और भक्त कथा
हरक सिंह रावत के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान की तरह है और भगवान के बहुत सारे भक्त होते हैं। यह जरूरी नहीं कि सभी भक्त अच्छे हों। अब यह भगवान और भक्त पर निर्भर करता है कि भक्त भगवान को कैसे खुश करता है और भगवान किन भक्तों को स्वीकार करता है।
योगी ने किया अपर्णा यादव का पार्टी में स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया है। योगी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वो अपने कामों से भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगी। वो भाजपा की डबल इंजन काम और प्रधानमंत्री के विजन को पसंद करती हैं। हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।
चुनाव नहीं लड़ना चाहते त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं। मैं अपना पूरा समय नई सरकार बनाने में लगाना चाहता हूं।
नोएडा में योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर में जिम्स इंस्टीट्यूट और बाकी की सुविधाओं का निरिक्षण किया।
लक्ष्मीकांत बाजपेयी के दावे को शिवपाल यादव ने बताया झूठा
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भाजपा में जाने की खबरों के निराधार बताया है। शिवपाल ने ट्वीट करके कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो सकता हूं। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं।
रालोद ने छपरौली में बदला प्रत्याशी
रालोद ने छपरौली विधानसभा में स्थानीय विरोध के बाद प्रत्याशी बदल दिया है। पहले यहां से वीर पाल राठी को रालोद का उम्मीदवार बनाया गया था। अब यहां से प्रोफेसर अजय कुमार रालोद के उम्मीदवार होंगे। मुजफ्फर नगर सीट से सौरभ को रालोद उम्मीदवार बनाया गया है।
पहले चरण के लिए भाजपा के 30 नेता करेंगे अपने उम्मीदवारों का प्रचार
भाजपा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 30 नेताओं की सूची जारी की, जो पहले चरण में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद हेमा मालिनी समेत कई नेता शामिल हैं।
अखिलेश ने अपर्णा को दी शुभकामनाएं
खुद के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही कोई फैसला करूंगा। क्योंकि वहां की जनता ने मुझे सांसद चुना है। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इससे समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। नेता जी ने बहुत कोशिश की समझाने की।
सरकार बनी तो समाजवादी पेशन शुरू करेंगे, इस बार तीन गुना होगी राशि
बुधवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई एलान किए। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी। हमारी सरकार आई तो समाजवादी पेंशन योजना दोबारा शुरू की जाएगी। इस बार ये पेंशन 18 हजार रुपए साल होगी। पहले ये साल के छह हजार रुपए मिलते थे। अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर स्नेक चार्मर्स विलेज भी बनाएंगे।
सुखबीर बादल ने मांगा चन्नी का इस्तीफा
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापे पर राजनीति शुरू हो गई है। अकाली दल के सुखबीर बादल ने कहा है कि काग्रेंस ने ऐसे गरीब को मुख्यमंत्री बनाया है जिसके रिश्तेदारों के घर से साढ़े छह करोड़ रुपए मिले हैं। चन्नी को इस्तीफा देना चाहिए। चन्नी पंजाब के सबसे बड़े खनन माफिया हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मोहाली में अवैध बालू खनन मामले के मुख्य आरोपी भूपिंदर सिंह हनी के परिसरों की तलाशी ली। ईडी अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी के दौरान भूपिंदर सिंह हनी के आवासीय परिसर से 3.9 करोड़ रुपये और बरामद किए हैं। छापेमारी से अब तक करीब 10.7 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। ये छापेमारी अभी भी जारी है।
भाजपा में शामिल होंगे पूर्व सीडीएस विपिन रावत के भाई
पूर्व सीडीएस विपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। कर्नल रावत जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा भाजपा से मिलती है। पार्टी में शामिल होने के बात पर उन्होंने कहा कि देहरादून जाकर मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।