पश्चिमी यूपी में प्रत्याशियों का विरोध थम नहीं रहा है। कहीं रालोद तो कहीं भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। अब मुजफ्फरनगर से एक मामले सामने आया है। यहां खतौली विधानसभा के गांव मुनव्वरपुर में सैनी समाज द्वारा भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी का विरोध किया गया।

उधर, मेरठ और बागपत में रालोद के सिवालखास व छपरौली के प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। हालांकि चौधरी जयंत सिंह ने बुधवार को अपना छपरौली का प्रत्याशी बदल दिया है। लेकिन अभी सिवालखास से हाजी गुलाम मोहम्मद का विरोध जारी है।

बता दें कि चौधरी जयंत सिंह ने छपरौली से पूर्व विधायक वीरपाल राठी की जगह अब प्रो. अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है।