कैराना (शामली)। पूर्व सांसद मुनव्वर हसन का पुराना ड्राइवर पीरू बुधवार को अपनी पत्नी सन्नो के साथ बाजार में धरने पर बैठ गया। सांसद के पुत्र और सपा विधायक नाहिद हसन पर कैराना से पलायन कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कैराना से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की।
मोहल्ला ईदगाह हाल निवासी पीरू हाल निवासी लोनी बुधवार को किला गेट पुलिस चौकी के पास सड़क के बीचोंबीच अपनी पत्नी सन्नो के साथ धरने पर बैठ गया। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों ने कैराना की जनता का साथ मांगा। हाथ जोड़ते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें धरने से उठाकर किला गेट चौकी में बैठा दिया।
जहां पीरू ने बताया कि वह पूर्व सांसद मरहूम मुनव्वर हसन का ड्राइवर रहा है। मुनव्वर हसन की मौत के बाद उनके बेटे नाहिद हसन ने उस पर पैसे लेकर पिता को मारने के आरोप लगाए और प्रताड़ित किया। तब वह कैराना से पलायन कर लोनी चले गए थे। वहां जाकिर अली नाम के एक विधायक के पास काम कर रहा था, लेकिन वहां से भी उसे हटवा दिया गया। पीरू ने कहा कि अखिलेश यादव को ऐसे लोगों को टिकट नहीं देना चाहिए, जो कैराना से लोगों का पलायन कराते हैं। पीरू ने कहा कि कैराना से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं और जनता उनको कैराना से निर्दलीय चुनाव लड़ाएगी।
कैराना के पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की 10 दिसंबर 2008 को आगरा से सांसद रामवीर उपाध्याय की बेटी की शादी से दिल्ली लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उस दौरान उनकी सफारी गाड़ी सड़क किनारे खड़े सरिये से भरे ट्रक में टकरा गई थी। गाड़ी पीरू ही चला रहा था।
पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की मौत को करीब 14 साल बीत गए हैं। अचानक 2022 विधानसभा चुनाव के बीच उनका ड्राइवर पीरू चुनाव मैदान में ताल ठोंकने आ गया। नगर में लोगों के बीच चर्चा है कि पीरू के साथ अगर कुछ गलत हुआ था तो फिर अभी तक वह चुप क्यों था। अचानक कैराना विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहने के पीछे कोई राजनीतिक पैंतरा तो नहीं है। साप्ताहिक बंदी पर बंद पड़े बाजार के बीच पीरू अपनी पत्नी के साथ नाहिद हसन के खिलाफ नारे लगाते हुए निकला तो व्यापारी व आसपास के लोग चौंक गए। किला गेट पुलिस चौकी में पीरू लगातार पुलिसकर्मियों से कहता रहा कि एक बार मीडिया को बयान दे दूं, उसके बाद मैं जा रहा हूं। क्योंकि मेरी गाड़ी रोड पर खड़ी हुई है। मीडिया को बयान देने के बाद पत्नी के साथ एक पुलिसकर्मी को साथ लेकर ई-रिक्शा से कोतवाली के गेट तक पहुंचा। जहां से एक कार में बैठ कर पीरू कांधला की ओर रवाना हो गया।