नई दिल्ली: कई लोगों को सोते समय नींद में तेज खर्राटे लेने की आदत होती है, तो कुछ लोग बड़बड़ाते हैं. हो सकता है आप या आपके पार्टनर को भी ये प्रॉब्लम हो सकती है. नींद में बड़बड़ाने का एक अजीबोगरीब मामला इंग्लैंड से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की नींद में ऐसी बात बड़बड़ाते सुन ली कि उसने पुलिस को फोन कर दिया. आइए बताते हैं वो क्या बात थी.

इंग्लैंड के लिवरपूल का है मामला
अंग्रेजी अखबार मिरर में छपी एक खबर के अनुसार, ये मामला इंग्लैंड के लिवरपूल का है. जहां 61 साल के एंटोनी ने अपनी पत्नी रूथ फोर्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दरअसल, एक रात जब वो दोनों सो रहे थे, तो अचानक शख्स की आंख खुल गई. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को नींद में बड़बड़ाते हुए सुन लिया, जिससे उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी चोर हैं.

महिला ने की थी चोरी
जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. पत्नी रूथ ‘क्रिस्टल हॉल केयर होम’ में नौकरी करती है. एक रात को पति को पता चला कि उनकी पत्नी चोर है, जिसने ‘केयर होम’ में जिस दिव्यांग महिला की जिम्मेदारी ली थी, उसे बाजार घुमाने के दौरान उसने उसका ATM कार्ड चुरा लिया.

पत्नी ने किया जुर्म कबूल
इसके बाद एंटोनी की रूथ को नींद से जगाया और उससे इस बारे में सच पूछा. रूथ ने सारी बाते एंटोनी को बता दी, जिसके बाद उसने पुलिस को कॉल करके पत्नी के खिलाफ शिकायत कर दी.

कोर्ट ने सुनाई 16 महीने की सजा
कुछ दिनों पहले वो दोनों मैक्सिको घूमने गए थे. वहां रूथ ने काफी खर्चा किया. एंटोनी को अपनी पत्नी पर शक हुआ लेकिन तब उसने बातों को रफा-दफा कर दिया. लेकिन जब रूथ ने नींद में अपना जुर्म कबूला तो एंटोनी का शक दूर हो गया. इस बात को जानकर उसे काफी तकलीफ हुई. कोर्ट ने रूथ को 16 महीने की सजा सुनाई है, वहीं जज ने पति एंटोनी की ‘हिम्मत’ और ‘कड़े कदम’ की सराहना की.
href=”https://twitter.com/asbnewsindia”>