मेरठ. उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब 30 जनवरी तक स्कूल कालेज बंद रहने का फैसला किया है। इस समय प्रदेश में तीसरी लहर के तेजी से बढ रही है। इसी के साथ ठंड को देखते हुए सभी स्कूल व कालेजों को 30 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया है। इससे पहले शासन ने प्रदेश में स्कूल-कालेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। उसके बाद यह आदेश 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब फिर से इसको बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और भीषण ठंड के चलते प्रदेश शासन ने फिलहाल अभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्णय को बरकरार रखा है। नए आदेश के तहत स्कूल और कालेज समेत सभी शैक्षिक संस्थान अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी है। इस दौरान आनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों (स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान आदि) में 30 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। सभी जगह पर केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो। सभी जनपदों में रात्रि दस बजे से प्रात: छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी है, इसे सख्ती से लागू किया गया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों और हाड़ कंपाती ठंड के बीच स्कूलों ने बच्चों को बुलाने की तैयारी कर ली थी। जहां कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर गति पकड़ चुकी है और बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण से अभी वंचित हैं वहीं निजी स्कूलों ने आफलाइन क्लास संचालित करने की प्लानिंग कर चुके थे। सरकार की ओर से आज जारी आदेश के बाद सभी अटकलो पर विराम लगा दिया गया। अब आगामी 30 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थाए पूरी तरह से बंद रहेंगे।