नई दिल्ली. आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे हैरान कर देने वाले वीडियो देखे होंगे. आपने देसी जुगाड़ लगाकर कई सारे चमत्कार देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इसे देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. आपने इतना खतरनाक एक्सपेरिमेंट इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. इस कमाल के एक्सपेरिमेंट को देखकर आप हिल जाएंगे. दरअसल एक युवक ने बिना पेट्रोल सिर्फ लकड़ी जलाकर बाइक चला दी. यह अनोखा एक्सपेरिमेंट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. भले ही यह सुनकर आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको भरोसा करना ही पड़ेगा. क्योंकि वीडियो में यह हकीकत लग रहा है.
यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बड़े से एक ग्राउंड में बाइक लेकर आया है. उसके साथ कई अन्य युवक भी हैं. युवक बताता है कि उसकी गाड़ी आज पेट्रोल से नहीं, बल्कि लकड़ी से चलेगी. इसके बाद वह लकड़ी से बाइक चलाकर दिखाता है. वह कई तरह के सामान अपने साथ लेकर आया है. वह एक बॉक्स में लकड़ी भरकर उसमें गैस जेनरेट करता है. इसके लिए बॉक्स में वह काफी देर तक लकड़ी को रखकर गर्म करता है. फिर लकड़ी गर्म होने के बाद जो गैस बनती है, उसे वह एक ट्यूब में भरता है और बाइक में गैस डालकर उसे चला देता है. युवक के इस एक्सपेरिमेंट को देखकर मोटर मकैनिक भी हैरान हैं.