नई दिल्ली. मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पाकिस्तान और नेपाल से पीछे छूट गया है। Ookla स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्ट की दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत 138 देशों में से मोबाइल इंटरनेट स्पीड लिस्ट में 115वें स्थान पर कायम है। इस दौरान भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 14.17 mbps रही है। भारत की रैकिंग में तीन पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि पाकिस्तान 16.72 mbps स्पीड के साथ 138 देश में 103 पायदान पर कायम है। जबकि नेपाल 1.45 mbps स्पीड के साथ 105 पायदान पर काबिज है। अगर ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें, ब्रॉडबैंड स्पीड रैकिंग में भारत नेपाल और पाकिस्तान से बेहतर स्थित में है। भारत का 178 देशों में 69वां स्थान है। भारत में ब्रॉडबैंड औसत स्पीड 47.48 mbps रही है। जबकि नेपाल का 40.37 mbps के साथ 79वां स्थान है। जबकि पाकिस्तान 9.04 mbps के साथ 152वें स्थान पर है।

भारत – 47.48 mbps – 69वां स्थान
नेपाल – 40.37 mbps – 79वां स्थान
पाकिस्तान – 9.04 mbps – 152वां स्थान

दिसंबर माह में भारत की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 29.55 mbps रही है। जबकि औसत अपलोडिंग स्पीड 8.59 mbps रही है। जबकि लेटेंसी 29ms रही है। वही ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें, तो भारत की औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोडिंग स्पीड 59.75 mbps रही है। जबकि औसत अपलोडिंग स्पीड 25.06 mbps रही है। इसी लेटेंसी 10ms रही है। मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में UAE सबसे आगे हैं। वही दूसरे पायदान पर नार्वे, तीसरे पर साउथ कोरिया काबिज है। जबकि इस लिस्ट में चौथे पायदान पर चीन और पांचवें पर कतर है। सिंगापुर में दुनिया की सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस लिस्ट में चिली, थाईलैंड, हांगकांग और मोनाको शामिल हैं।