नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने तीसरे वनडे के लिए टीम में 4 बदलाव किए हैं. प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को मौका मिला है. आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
टॉस के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा, “विकेट अच्छा दिख रहा है. हम जल्दी कुछ विकेट लेना चाहेंगे. हमारे लिए हर मैच अहम है, फिर चाहें नतीजा कुछ भी हो. हम एक टीम के रूप में अच्छे नतीजे चाहते हैं और खिलाड़ियों ने खुद को इस मैच के लिए मोटिवेट रखा है. दो हार के बाद भी टीम की ऊर्जा पहले जैसी है. हम पहले दो मैच में क्या हुआ, उसे भूल चुके हैं. आज नया दिन है और हमारे पास अच्छा खेल दिखाने का पूरा मौका है.”
टीम इंडिया पहले दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी है. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी मेजबान देश ने उसे शिकस्त दी थी. ऐसे में तीसरा वनडे जीतकर भारत इस दौरे को जीत के साथ खत्म करना चाहेगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने दूसरा वनडे जीतने के बाद भी यह बात कही थी. वैसे, दक्षिण अफ्रीका ने पिछली बार फरवरी-मार्च 2020 में वनडे सीरीज जीती थी और तब उसने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 3-0 से हराया था. ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उसके वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का दावा मजबूत दिख रहा है.
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, रासी वैन डार दुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, सिसांदा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस.