नई दिल्ली. सिराथू से उनका एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए सुने जा सकते हैं. केशव प्रसाद मौर्य अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता राजीव मौर्य के घर गए थे. राजीव मौर्य थाना क्षेत्र सैनी के ग़ुलामीपुर इलाक़े के रहने वाले हैं. दरअसल राजीव मौर्य 19 जनवरी की रात से लापता हैं और उनकी पत्नी और कौशाम्बी ज़िला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लेकिन 19 तारीख़ से लेकर अब तक राजीव मौर्य का कोई पता नहीं चल पाया है. राजीव मौर्य प्रॉपर्टी डीलर हैं और उनकी पत्नी पूनम मौर्य बीजेपी की नेता हैं और कौशाम्बी ज़िलापंचायत वार्ड नंबर छह की सदस्य भी हैं. राजीव 2015 में भाजपा के बैनर तले ख़ुद भी चुनाव लड़े थे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग़ुलामीपुर स्थित राजीव मौर्य के घर पहुँचे थे जहाँ पर उन्हें महिलाओं ने घेर लिया था और बाद में उस घटना का एक वीडियो वायरल भी हुआ जिसमें हल्ला मचाती हुई दिख रही हैं और वो केशव प्रसाद मौर्य को जाने से रोकते नज़र आ रही हैं. क्लिप में केशव मौर्य भी उन्हें इशारे से चुप कराते हुए नज़र आ रहे हैं.

वायरल वीडियो के क्लिप में “केशव मौर्य चोर है” कहते महिलाओं की आवाज़ भी सुनायी दे रही है. और फिर केशव मौर्य गाड़ी में बैठ कर अपने क़ाफ़िले के साथ रवाना हो जाते हैं. राजीव मौर्य 19 जनवरी की रात को नौ बजे घर से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में रवाना हुए. पुलिस के अनुसार वो प्रयागराज ढाबे पर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ खाना खाया और फिर वो एक बस में बैठ कर वहां से रवाना हो गए. बाद में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक़ उनका बस में बैठते हुए CCTV फुटेज भी है. इस मामले की जाँच कर रहे कौशाम्बी के एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह कहते हैं, “राजीव मौर्य अपनी पत्नी से यह कह कर निकले थे कि मैं कहीं जा रहा हूँ. लेकिन वो अपने मित्रों के साथ निकले और पार्टी की, ढाबे पर खाना खाया. बाद में अपने घर के पीछे एक और मित्र से भी मिलते हैं. फिर वो वहां से अकेले निकल जाते हैं लेकिन घर नहीं जाते हैं. बाद में पत्नी से बात होती है कि मैं दस मिनट में घर पहुँच रहा हूँ और फिर फ़ोन बंद हो जाता है. अपना पर्स, अपनी सारे आईडी, बीस हज़ार रुपये, एक दूसरा मोबाइल फ़ोन, ये सब वो घर पर छोड़ कर जाते हैं.”