इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत हुई है और 2,99,073 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं.
एक्टिव केस: 22,23,018
डेली पॉजिटिव रेट : 16.16%
टोटल वैक्सीनेशन : 1,63,58,44,536
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं. #COVID19
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत हुई है और 2,99,073 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं.
एक्टिव केस: 22,23,018
डेली पॉजिटिव रेट : 16.16%
टोटल वैक्सीनेशन : 1,63,58,44,536
झारखंड में 1490 नए मामले
झारखंड में संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आए, नौ और लोगों की मौतरांची, 26 झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर मंगलवार को 4,23,328 हो गई तथा नौ लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संसख्या बढ़कर 5,282 हो गई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 249, पूर्वी सिंहभूम में 202, दुमका में 179 और सिमडेगा में 303 लोग संक्रमित मिले.
झारखंड में 1490 नए मामले
झारखंड में संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आए, नौ और लोगों की मौतरांची, 26 झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर मंगलवार को 4,23,328 हो गई तथा नौ लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संसख्या बढ़कर 5,282 हो गई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 249, पूर्वी सिंहभूम में 202, दुमका में 179 और सिमडेगा में 303 लोग संक्रमित मिले.
गुजरात में 16,608 नए मामले
गुजरात में पिछले मंगलवार को #COVID19 के 16,608 नए मामले सामने आए. 17,467 मरीज़ ठीक हुए और 28 मरीज़ों की मौत दर्ज़ की गई.
सक्रिय मामले: 1,34,261
कुल रिकवरी: 9,48,405
मृतकों की संख्या: 10,302
पश्चिम बंगाल में घटे कोरोना के मामले
पश्चिम बंगाल में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामलों में में मामूली कमी आई है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को #COVID19 के 4,494 नए मामले सामने आए और 36 मरीज़ों की मौत दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 80,168 हैं. पॉजिटिविटी दर 7.12% है. वहीं पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,546 नए मामले सामने आये जबकि 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 163.49 करोड़ के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 163.49 करोड़ के पार पहुंच गया है. मंगलवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 51 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं.
केरल में पैनिक की स्थिति नहीं- वीना जॉर्ज
केरल में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या नहीं बढ़ रही है इसलिए पैनिक की कोई स्थिति नहीं है.
भारत आने पर अमेरिकी नागरिकों को पुनर्विचार की सलाह
भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को वहां की किसी भी यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी यात्रा संबंधी परामर्श में लोगों को भारत में अपराध और आतंकवाद के मद्देनजर अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर भारत के लिए यात्रा स्वास्थ्य संबंधी तीसरे स्तर का नोटिस जारी करने के बाद नया परामर्श जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 33,914 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 33,914 नए मामले आए, 30,500 रिकवरी हुईं और 86 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
असम में कोरोना के 4,189 नए मामले
असम में कोरोना वायरस के 4,189 नए मामले सामने आए, 6,747 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 7,02,902
कुल रिकवरी: 6,53,719
कुल मौतें: 6,338
सक्रिय मामले: 41,498
मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 614 लोगों की मौत हुई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के 50,190 कम केस दर्ज किए गए हैं. यानी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में 16.39 प्रतिशत की कमी आई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखी गई है. मुंबई में स्कूलों को खोल दिया गया है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है.
केरल और कर्नाटक ने चिंता बढ़ाई
वहीं केरल और कर्नाटक में कोरोना के मामले में कमी नहीं आ रही है. केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 55,475 नए केस सामने आए हैं जबकि राज्य में 30,226 लोग ठीक हुए हैं. बीते एक दिन में राज्य में 70 मौतें हुई हैं. केरल में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,365 हो गई है. दूसरी कर्नाटक में मंगलवार को 41,400 नए केस सामने आए. हालांकि इसके बावजूद कोरोना में वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है. मुख्यमंत्री बसवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार ने राज्य की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद साप्ताहिक कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइन के तहत फिर से राज्य की स्थिति का विश्लेषण करेगी, इसके बाद ही राज्य में ओर ढील दिए जाने पर फैसला किया जाएगा.
राज्यों से टेस्टिंग व टीकाकरण बढ़ाने को कहा
इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से ऑनलाइन बात की है. उन्होंने इस दौरान कोरोना की स्थिति जानी और राज्यों से कोविड टेस्टिंग व टीकाकरण बढ़ाने को कहा है. उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि राज्य समय पर टेस्टिंग और टीकाकरण का डाटा भेजें. उन्होंने कहा है कि जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनकी निगरानी राष्ट्रीय स्तर पर जारी गाइडलांइस के अनुसार की जाई जानी चाहिए.