नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाओं और ठंड की ठिठुरन से अगले हफ्ते तक निजात नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 30 जनवरी तक भीषण शीतलहर का अनुमान है. दिल्ली में बुधवार को भी कड़ाके की सर्दी महसूस की गयी.

शुरू हो रहा है कड़ाके की ठंड का दौर
IMD के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में दो फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है लेकिन ठंड अपने चरम पर होगी. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद कड़ाके की ठंड का दौर अब शुरू हो रहा है.

उत्तरी मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने के कारण दिल्ली में देर रात तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिल्ली और आस-पास का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री नीचे है.

पांच डिग्री तक गिर सकता है पारा
दिल्ली में इस साल जनवरी में अब तक सात पश्चिमी विक्षोभ आए हैं, जबकि इस महीने में सामान्य तौर पर तीन से चार बार पश्चिमी विक्षोभ आते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने से हवा में नमी बढ़ गयी जिससे दिनों में कम तापमान के बीच कोहरा छाया रहा.

तीस जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में 5 डिग्री तक पारा गिर सकता है. मौसम की मार की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं दिल्ली के कुछ हिस्सों समेत हरियाणा में पानीपत और आस-पास के जिलों में कई दिनों से सूरज नहीं निकला है. बीच में कहीं-कहीं हल्की बारिश से भी ठंड बढ़ी है.

दिल्ली समेत कई जगह यलो अलर्ट
फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत कुछ राज्य उत्तर भारत के कुछ राज्य में यलो अलर्ट पर हैं. अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और शीतलहर का अनुमान लगाया गया है वहीं उत्तर भारत में सुबह शाम के धुंध के संकेत भी मौसम विभाग ने दिए हैं. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सोमवार को सबसे कम तापमान सीकर में 4 डिग्री दर्ज किया गया.

इस हफ्ते और बढ़ेगी ठिठुरन
Weather Forcast- (Next Five days)
Date Min/Max Temp
27 जनवरी 5°C/17°C (Cold Day)
28 जनवरी 5°C/17°C
29 जनवरी 5°C/18°C
30 जनवरी 7°C/18°C
31 जनवरी 8°C/19°C
1 फरवरी 8°C/18°C

यानी अभी करीब एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.