नई दिल्ली. राजधानी में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला को अगवा करने के बाद उसके साथ बदसलूकी की गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला दिल्ली के कस्तूरबा नगर का है. चौंकाने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उसे जूते चप्पल की माला पहनाने के बाद उसका जुलूस निकाला गया. इससे पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई. फिर उसके बाल काटे गए और पूरे मोहल्ले में उसे घुमाया गया.
महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल किया और फिर मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने उसे रेस्क्यू किया और मरहम पट्टी कराने के बाद काउंसलिंग के लिए भेजा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है. वहीं महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है.
पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक महिला के साथ ये वारदात पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई. पीड़ित महिला शादीशुदा है जिसका एक बच्चा भी है. पीड़िता की बहन के मुताबिक उसकी बहन के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का पड़ा था. हालांकि बाद में उसी लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. जिसकी वजह से लड़के के परिजनों को लगता था कि इसी महिला की वजह से उसकी मौत हुई है. मृतक लड़के के चाचा ने महिला को कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गाड़ी में बिठाया था.
ये बेहद शर्मनाक है। अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूँ कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें। दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। https://t.co/aAinx2Sbti
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2022
फिलहाल दिल्ली पुलिस इन सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं इसी मामले को लेकर महिला आयोग ने भी पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसी मामले का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें इसी महिला के बाल काटे जा रहे हैं उसे गालियां दी जा रही हैं.