शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को जज कर रही हैं, जहां से वह आए दिन अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से फैंस को लुभाने का कोई मौका मिस नहीं करतीं। इस बार भी इस बाला का ऐसा ही एक लुक देखने को मिला है, जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं।
30 हजार के आड़े-तिरछे कपड़े पहन 46 साल की शिल्पा शेट्टी ने दिखाया सेक्सी अवतार, इस बार पार की सारी हदें
46 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी एक स्टाइल क्वीन है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जो कुछ भी पहनती है, वह देखते ही हॉट ट्रेंड करने लग जाता है। फिल्मों से दूर रहने के बाद भी न केवल इस बाला ने अपनी ग्लैमरस फैशन चॉइस से हमेशा ही लोगों को इंप्रेस किया है बल्कि अपने फिट फिगर के लिए वह ऐसे-ऐसे कपड़े सिलेक्ट करती हैं, जो शायद ही कभी आउट ऑफ फैशन हों। यही एक वजह भी है कि जब इतनी सेक्सी दिखने वाली हसीना तैयार होकर आती है, तो उनके लुक्स को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।
शिल्पा न केवल हर स्टाइल-हर कलर की ड्रेस में ऐस करती नजर आती हैं बल्कि कट-आउट डीटेल वाली ऑउटफिट में अपनी हाइट एंड पर्सनैलिटी को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट भी करती हैं। शिल्पा शेट्टी का ऐसा ही एक लुक रिसेन्टली सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने लिए ऐसी ड्रेस पिक की थी, जिसकी फिटिंग उनकी कर्वी बॉडी को जबरदस्त तरीके से कॉम्पलिमेंट कर रही थी।
पिंक ड्रेस में शिल्पा शेट्टी
दरअसल, शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें उनके लुक्स से नजरें हटते नहीं बन रही। इस हसीना ने पिंक कलर की शॉर्ट लेंथ पहनी थी, जिसे उन्होंने लेबनानी फैशन डिज़ाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन से पिक किया था।
इस ड्रेस को नाम दिया गया था, जो पूरी तरह से सीक्वेंस से सजी थी। हालांकि, ऑउटफिट का पैटर्न स्किनीफिट रखा था, जिसे पहनकर अदाकारा ने ऐसे पोज दिए थे, जिसमें वह अपने टोन्ड फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
इस डीटेल ने बढ़ाया सेक्सी एलिमेंट
इस शॉर्ट लेंथ आउटफिट को स्ट्रेचेबल मटीरियल से बनाया गया था, जिसकी फिटिंग को फिगर-हगिंग रखा था। ड्रेस में सर्जिकल ग्लव्स भी बनाए गए थे, जिसे पहनकर काम करना भी आसान होता है। इस पार्टी वेअर पीस में एसिमिट्रिकल हेमलाइन बनी थी, जिसमें अट्रैक्टिव लुक के लिए फ्लोर-स्वीपिंग ड्रेप ऐड की थी।
ऑउटफिट को पूरी तरह लिक्विड पिंक सीक्वेंस से सजाया गया था, जो अपने में भरपूर ब्लिंग एलिमेंट भी ऐड कर रहा था। इस ड्रेस में ऐसे बहुत से एलिमेंट्स थे, जो उसे बोल्ड लुक दे रहे थे। लेकिन स्ट्रक्चर्ड वन-शोल्डर नेकलाइन इस ऑउटफिट में सेक्सीनेस का तड़का लग रहा था।
मेकअप भी एकदम क्लासी
इस बात में कोई दोराय नहीं कि इस कस्टम फिट ड्रेस में शिल्पा का फिगर कमाल का लग रहा था।इसमें वह न केवल अपने टोंड लेग्स और कर्व्स को कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती नजर आईं बल्कि मेकअप की मदद से ओवरऑल लुक को भी अंडरस्टेटेड ग्लैम टच दिया। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए अदाकारा ने फेस पर डुई न्यूड-टोन मेकअप किया गया था, जिसके साथ उन्होंने विंग्ड लाइनर-डार्क लिप्स और बालों को मेसी लुक में स्टाइल करते हुए पोनी टेल में बांधा था।
वहीं इस ऑउटफिट के साथ पेस्टल पिंक कलर की हील्स पहनी थीं, जो उनकी स्मूथ लेग्स बेहतर तरीके से हाइलाइट कर रही थीं। वहीं उनके कान में डायमंड स्टड्स देखे जा सकते हैं।
कीमत भी कम नहीं
वहीं बात करें इस ऑउटफिट की कीमत तो यह 29,789 रूपए का था, जिसमें वह कहर ढाने में कोई कमी नहीं कर रही थीं। यह ड्रेस में देखने में जितनी सिंपल थी, वहीं इसकी डिटेल्स के पीछे खूब सारा ड्रामा क्रिएट किया गया था। वहीं इस ड्रेस का कलर जितना वाइब्रेंट था, उसके साथ अपनी स्टाइलिंग को शिल्पा ने उतना ही नैचुरल रखा था। वैसे आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस को दोस्तों को संग पार्टी में पहनने के लिए सिलेक्ट कर सकती हैं। देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप