नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन धमाकेदार होने वाला है. इसके पीछे कारण ये है कि ऑक्शन में इस बार 8 की जगह 10 टीमें शामिल होने वाली हैं. वहीं एक और खिलाड़ी है जो 2015 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरने वाला है और सभी टीमें उसके ऊपर जमकर पैसा बहाएंगी. ये टीम किसी टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. हैरानी की बात ये है कि ये खिलाड़ी 7 साल के लंबे वक्त के बाद ऑक्शन में शामिल होगा.
लंबे समय के बाद होगा ऑक्शन में शामिल
हम अपनी इस रिपोर्ट में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में बात कर रहे हैं. बता दें कि अय्यर इस साल दिल्ली का साथ छोड़कर ऑक्शन में अपना नाम डालने वाले हैं. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि अय्यर को कोई भी टीम ऑक्शन से पहले ही कोई टीम अपने साथ शामिल कर सकती है, लेकिन अब रिपोर्ट्स में ये बात साफ हुई है कि अय्यर अपना नाम ऑक्शन में डालने वाले हैं.
दिल्ली को दिलाई सफलता
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची थी. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. हालांकि 2021 की शुरुआत में अय्यर को चोट लग गई और उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया. अय्यर की कप्तानी के अलावा कभी भी किसी सीजन में आज तक दिल्ली फाइनल तक नहीं पहुंची थी.
इन टीमों के निशाने पर अय्यर
की एक रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर के ऊपर आरसीबी की नजर है. अय्यर को आरसीबी (RCB) अपना कप्तान बनाना चाहती है. वहीं केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्स भी इस स्टार खिलाड़ी को खरीदना चाहती हैं. आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली छोड़ चुके हैं और उनको अय्यर जैसे खिलाड़ी की जरूरत है. वहीं पंजाब और केकेआर का भी हाल ऐसा ही है. बता दें कि अय्यर को 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. अब 7 साल के बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर ऑक्शन में उतरने वाला है.
पंत को बनाया गया था कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन 2021 के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया था. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अय्यर आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. अय्यर जब 2021 के दूसरे हाफ में खेलने आए तो उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया, ऐसे में उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला ले लिया.