नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस कड़ी में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ भी पहुंच गई हैं. इस दौरान फिल्म के को-स्टार्स अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य कारवा और डायरेक्टर शकुन बत्रा भी दीपिका के साथ नजर आए. शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें कपिल, दीपिका के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
कपिल ने दीपिका संग किया फ्लर्ट
प्रोमो में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण शो में एंट्री मारती हैं तो उन्हें देखकर कपिल शर्मा’हमने तुमसे प्यार कितना’ गाना गाने लगते हैं. इस बाद दोनों सितारे एक-दूसरे को हग करते हैं. कपिल दीपिका से कहते हैं. आपने कई तरह की फिल्में की हैं. हिस्टोरिकल और सोशल मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम किया है. अगर कभी कॉमेडी फिल्म करने का मन हो तो आप किसे अप्रोच करेंगी? दीपिका सोचने लग जाती हैं तो कपिल कहते हैं, एक लड़का आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. दीपिका पूछती हैं, कपिल शर्मा नाम है उनका, तो कपिल हंसने लगते हैं.
‘मेरी सारी दौलत ले लो’
दीपिका आगे कहती हैं, मैं चाहती हूं कि आप उस फिल्म को डायरेक्ट करें और आप मेरे को -स्टार हो. अगर आप प्रोड्यूस करना चाहे तो आप प्रोड्यूस भी कर सकते हैं. फिर कपिल शर्मा कहते हैं, सारी दौलत ले लो आप, लगा दो. ये सुनकर दीपिका पादुकोण और शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
इस दिन रिलीज होगी दीपिका की फिल्म
बताते चलें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. ये फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज की जाएगी.