अलीगढ़। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र के गांव मालव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि हम किसानों की बात करते हैं। इस दौरान जयंत चौधरी ने सीएम योगी के उस बयान पर भी जमकर हमला बोला जिसमें उन्होनें कहा था कि दो लडके यूपी में दंगा कराने आए है। जयंत चौधरी ने सीएम योगी के कैराना व मुजफ्फरनगर की गर्मी निकालने वाले बयान पर भी पलटवार किया।
जयंत पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। जयंत ने कहा कि योगी जी ने घोषणा की थी कि 110 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा, लेकिन पुल नहीं बना। लोग अब गठबंधन पर भरोस जता रहे हैं। जिले की खैर विधानसभा क्षेत्र स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की कर्म स्थली रही है। इस क्षेत्र के लोगों ने स्वर्गीय अजीत सिंह का वर्चस्व कायम रखा था।
योगी बोले, शांत हो जाएगी कैराना ओर मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही गर्मी, मैं जून में भी शिमला बना देता हूं @BJP4UP #YogiAdityanath #UPElections pic.twitter.com/6EqnI4vEjS
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 31, 2022
जयंत चौधरी ने सीएम योगी के उस बयान पर भी जमकर हमला बोला जिसमें उन्होनें कहा था कि दो लडके यूपी में दंगा कराने आए है। उन्होने कहा कि वह मथुरा के सांसद रहे हैं। उन्होने कभी किसी परिवार तक को बांटने का काम नहीं किया न ही कोई झूठा वायदा किया। जयंत चौधरी ने सीएम योगी के कैराना व मुजफ्फरनगर की गर्मी निकालने वाले बयान पर भी जोरदार पलटवार किया। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
सीएम योगी बोले सारी गर्मी निकाल दूंगा तो गरजे जयंत चौधरी, बोले मैं चौधरी चरण सिंह का पोता हूं..देखें वीडियो @jayantrld @RLDparty @RldSudhir #RLD #JayantChaudhary #Aligarh pic.twitter.com/sHwFDpl7Rv
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 31, 2022