नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड के बीच आज (मंगलवार को) धुंध ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली यूपी और हरियाणा के इलाकों में कोहरा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं अगले 3 दिन बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
उत्तर भारत में कब होगी बारिश?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य उत्तर पश्चिमी राज्यों में 2-4 फरवरी के दौरान बारिश होगी. आईएमडी ने बताया, ‘2 से 4 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.’
उत्तर-पश्चिमी भारत पर पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 3 फरवरी को गरज और बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. 4 और 5 फरवरी को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 2 फरवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है.
कैसी रहेगी दिल्ली की एयर क्वालिटी?
इस बीच दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब में श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार को राजधानी में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुमानों के अनुसार, पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का स्तर बहुत खराब और मध्यम श्रेणी में दर्ज किए गए.
आईएमडी के अनुसार, 1 और 2 फरवरी को एक्यूआई में बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि मौजूदा मौसम की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 3 फरवरी को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है और एयर क्वालिटी में सुधार होने की उम्मीद है.
वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह के मध्य तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.